चण्डीगढ़ 06 जनवरी, 2024. भारत के उप-राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ आज प्रातः दिल्ली से हमीरपुर जाते हुये कुछ देर के लिये चण्डीगढ़ के हवाई अड्डे पर रूके। हवाई अड्डे पर पंजाब एवं हरियाणा के दोनों राज्यपालों एवं पूर्व भाजपा सांसद श्री सत्य पाल जैन ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित, हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय, हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह, महापौर अनुप गुप्ता सहित काफी अधिकारी भी उपस्थित थे।
श्री धनखड़ ने सभी महानुभावों से खुलकर बातचीत की तथा लगभग आधा घंटा हवाई अड्डे पर रहने के बाद हमीरपुर के लिये रवाना हो गये। श्री धनखड़ शाम को हमीरपुर से लौटते हुये पुनः चण्डीगढ़ हवाई अड्डे पर हैल्लीकॉप्टर बदल कर विमान द्वारा दिल्ली के लिये रवाना हो गये। इन सभी महानुभावों ने शाम को पुनः हवाई अड्डे पर उन्हें विदाई भी दी।