चण्डीगढ़ 21 जनवरी, 2024. चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासलिसिटर श्री सत्य पाल जैन ने कहा कि भगवान राम की अयोध्या में कल हो रही ‘प्राण प्रतिष्ठा’कार्यक्रम को देखना एक ऐतिहासिक गर्व की बात है जिसको लेकर हमारी आने वाली पीढ़ीया सदियों तक स्वंय को भाग्यषाली मानती रहेगी।
श्री जैन ने यह बात आज शहर के विभिन्न भागों में कल के अयोध्या में होने वाले भव्य कार्यक्रम की तैयारी में हो रही राम कथायें तथा शोभा यात्राओं के दौरान कही।
श्री जैन ने प्रातः मलोया के पास गांव बलोलपुर में आयोजित ‘सुंदरकाण्ड’कार्यक्रम में भाग लिया। उसके बाद पंजाब विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा की दीप प्रजवल करके शुरूआत की। उसके बाद मनीमाजरा में झण्डा दिखाकर शोभा यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व महापौर देवेश मोदगिल, श्री मनु भसीन, श्री सतपाल गुप्ता, श्री राजेश पहलवान, कुमारी खुशबु एवं श्री अषोक जोषी भी उपस्थित थे।