चंडीगढ़ 1 जून, 2024. चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासलिसिटर श्री सत्य पाल जैन ने आज प्रातः अपने परिवार सहित सैक्टर 15 सी के बूथ नं0 150 पर अपना वोट डाला। उनके साथ उनके सुपुत्र श्री धीरज जैन, उनकी पुत्रवधु डॉ0 शायना कांसल जैन और उनकी पौत्रियां आध्या जैन एवं अनाएसा बाला जैन भी साथ थे।
श्री जैन ने मतदान के समय अपनी सुपौत्री अनाएसा बाला जैन को अपनी गोदी में लेकर लगभग 15 मिनट लाईन में लगकर वोट डाला।